![]() |
उम्मीद |
खुद को खो कर तूझे
पाने की उम्मीद अभी बाकी हैं ||
टूट कर फिर से जुड़ने
की उम्मीद अभी बाकी है ||
शाम ढल चुकी
पर सुबह की उम्मीद अभी बाकी हैं
||
राँह भटक गया
पर मंजिल की उम्मीद अभी बाकी है
||
आँधी तेज़ हैं
पर उसके थमने की उम्मीद अभी बाकी हैं ||
दिल नाराज हैं
पर उसके मनाने की उम्मीद अभी
बाकी है ||
आसमा दूर हैं
पर उसको छूने की उम्मीद अभी बाकी
हैं ||
आँख नम हैं
पर होंठो पर हसी की उम्मीद अभी बाकी हैं ||
मन मौन हैं
पर कहानी सुनने की उम्मीद अभी बाकी हैं ||
दियां बूझ चुकी
पर रोशन दान से रौशनी की उम्मीद अभी बाकी है ||
हाथ छूट चूका
पर फिर से हाथ थाम लेने का उम्मीद अभी
बाकि हैं ||
वो दूर हैं
पर फिर से गले लग जाने का उम्मीद अभी बाकी है ||
कविता अधूरी हैं
पर पूरी होने की उम्मीद अभी बाकी हैं ||
No comments:
Post a Comment