जन जन के मन मे है ||
ये नारा ,
देश हमारा जन के द्वारा ||
जन से जन तक
राह हमार ||
जन ही प्यारा ,
जन ही न्यारा ||
जन के द्वारा सब कुछ न्यारा ,
जन प्यारा जन ही है हमारा ||
जन मूझ में तो तुझ में मैं हु ,
बोल कहाँ किस में मै नहीं हु ||
मै हु जन जन तू भी तो है ,
सचिन कलाम भी तो जन है ||
रावण कंश भी तो एक जन थे ||
ना जाने क्यों भटक गये थे ,
राम कृष्ण सब जन ही तो थे
इसीलिए जन
कार्य किये थे ||
No comments:
Post a Comment